💬 प्रेम की शक्ति दंड की शक्ति से हजार गुना प्रभावशाली और स्थायी होती है।
💬 The power of love is a thousand times more effective and permanent than the power of punishment.
💬 जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो, तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है।
💬 Freedom has no meaning until there is freedom to make mistakes.
💬 काम की अधिकता नहीं, अनियमितता व्यक्ति को मार डालती है।
💬 Not excess of work, irregularity kills a person.
💬 ऐसे जिऐं कि जैसे आपको कल मरना है और सीखे ऐसे कि जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है।
💬 Live as if you were to die tomorrow and learn as if you were to live forever.
💬 आंख के बदले आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी।
💬 An eye for an eye will make the whole world blind.
💬 क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ अपने नैतिक व बौद्धिक पतन को स्वीकार करना है।
💬 Answering cruelty with cruelty means accepting your moral and intellectual downfall.
💬 अहिंसा कायरता की आड़ नहीं है, अहिंसा वीर व्यक्ति का सर्वोच्च गुण है, अहिंसा का मार्ग हिंसा के मार्ग की तुलना में कहीं ज्यादा साहस की अपेक्षा रखता है।
💬 Non-violence is not a cover for cowardice, non-violence is the highest quality of a brave man, the path of non-violence requires more courage than the path of violence.
💬 व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है।
💬 Man is a creature made of his thoughts, he becomes what he thinks.
💬 पाप से घृणा करो पर पापी से नहीं, क्षमादान बहुत मूल्यवान चीज है।
💬 Hate the sin but not the sinner, forgiveness is a very valuable thing.
💬 भूल करने में पाप नहीं है लेकिन उसे छुपाना उससे भी बड़ा पाप है।
💬 It is not a sin to make a mistake but to hide it is a bigger sin than that.
💬 मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन है।
💬 My religion is based on truth and non-violence. Truth is my God, non-violence is the means to get it.
💬मेरी अनुमति के बिना कोई भी मुझे ठेस नहीं पहुंचा सकता।
💬 No one can hurt me without my permission.
आपके लिए कुछ और 👇
something else for you👇
अभी भी रखी है यहां तोपे
still have cannons here
जंजीरा किला : इसकी नींव है बीस फीट गहरी
Janjira Fort: Its foundation is twenty feet deep
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में समुद्र तट पर स्थित जंजीरा किला अरबी के अल जंजीरा शब्द का अपभ्रंश है। इसका तात्पर्य है द्वीप। यह अजेय दुर्ग है, जो अरब सागर में 22 एकड़ के एक छोटे अंडाकार टापू पर बना हुआ है। यह कीला करीब 350 वर्ष पुराना माना जाता है। स्थानीय लोग इसे अजिनक्या किला कहते हैं। इसका शाब्दिक अर्थ है, अजेय होना। इसकी नींव बीस फिट गहरी है। किले के निर्माण में 22 वर्ष लगे और इसका विस्तार 22 एकड़ में है। साथ ही इसमें 22 सुरक्षा चौकियां है। इस किले में तत्कालीन शासकों की कई तोपे अभी भी रखी हुई है। किले तक नाव के द्वारा ही पहुंचा जा सकता है। इसके मुख्य द्वार के अंदर प्रवेश करते ही सामने की दीवार पर शेर बना है, जीसने हाथियों की पीठ पर अपने पंजे रखे हुए हैं। किले के अंदर राजमहल, अफसरों आदि के रिहायशी मकान,मकबरे मस्जिद के खंडहर है। किले के अंदर दो बड़े तालाब है।
➡️Janjira Fort, located on the sea coast in Raigad district of Maharashtra, is a corruption of the Arabic word Al Janjira.It means island. This invincible fort is built on a small oval island of 22 acres in the Arabian Sea.This fort is believed to be about 350 years old. Local people call it Ajinkya Fort. Its literal meaning is to be invincible. Its foundation is twenty feet deep. The fort took 22 years to build and is spread over 22 acres. Also it has 22 security posts.Many cannons of the then rulers are still kept in this fort. The fort can be reached only by boat.As soon as you enter inside its main gate, a lion is made on the front wall, which has kept its paws on the backs of elephants.Inside the fort are the ruins of the palace, residential houses of officers, tombs and mosques. There are two big ponds inside the fort.
अन्य एतिहासिक स्थलों की जानकारी
More historical sites information
Comments
Post a Comment