Rajasthani Rural Culture and People |राजस्थानी ग्रामीण संस्कृति और लोग
- Get link
- X
- Other Apps
come to my country
Rajasthan is a beautiful state of India.The past and present of this Rajasthan are very glorious.Rajasthan has many scenic spots, artist people's living tolerance, culture is unique in itself.If any person from this world sees Rajasthan once, then his mind does not want to leave from here.Even today, thousands of tourists from all over the country and abroad come to visit Rajasthan, and the people here are thrilled to see the decency and simple life of the people here.It is true that Rajasthan has adopted modernity, but even today the villages of Rajasthan have maintained their culture, which is presenting a living example in the village.Even today, such artists and traditions exist in the villages of Rajasthan, which have nothing to do with modernity.And the Rajasthani desi food that the people of this place can't compete with even in the country and abroad.
हिन्दी में पढ़िए👇
पधारो म्हारे देश
भारत का एक खूबसूरत सा राज्य है राजस्थान। इस राजस्थान का अतीत और वर्तमान बड़ा गौरवशाली है । राजस्थान में अनेक दर्शनीय स्थल , कलाकार लोगों का रहन सहन , संस्कृति अपने आप में अनूठापन लिए हुए हैं। इस दुनिया से कोई भी व्यक्ति एक बार राजस्थान देख लेता है , तो उसका मन यहां से जाने को नहीं करता । राजस्थान में आज भी देश विदेश से हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं , और यहां के लोगों यहां के लोगों की शालीनता और सरल जीवन को देख कर के रोमांचित हो उठते हैं। यह सही है कि राजस्थान ने आधुनिकता को अपनाया है , किंतु आज भी राजस्थान के गांवों ने अपनी संस्कृति को बनाए रखा है ,जो गांव में एक जीवंत उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। राजस्थान के गांव में आज भी ऐसे कलाकार और परंपराएं विद्यमान है , जिनका आधुनिकता से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है , और राजस्थानी देसी भोजन जो यहां के लोग करते हैं , उसका देश विदेश में भी कोई मुकाबला नहीं हो सकता।
Read more articles 👇
Our Blog--kpssuresh.blogspot.com
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment