Festival of Rajasthan

 1.गणगौर


गणगौर राजस्थान का प्रमुख त्योहार है 

गण अर्थात शिव, गौर अर्थात पार्वती।

यह त्योहार होली के दूसरे दिन चैत्र कृष्णा प्रतिपदा

से चैत्र शुक्ला तृतीया तक चलता है। अविवाहित लड़कियां उपवन से फूलों को कलश में सजाकर गणगौर के गीत गाती हुई इन्हें अपने घर ले जाती है। राजस्थान में हमेशा से ही गणगौर के अवसर पर गणगौर की सवारी का रिवाज रहा है उदयपुर की गणगौर की सवारी का कर्नल टॉड ने बड़ा रोचक वर्णन प्रस्तुत किया है उन्होंने बताया है की अटालीकाओ में बैठकर सभी जाति की महिलाएं ,बच्चे पुरुष रंग-बिरंगे वस्त्रों व आभूषणों से सुसज्जित हो गणगौर की सवारी देखते थे। यह सवारी तोप के धमाके और नगाड़े की आवाज से राजप्रसाद से प्रारंभ होकर पिछोला झील के गणगोर घाट तक बड़ी धूमधाम से पहुचती थी और नौका विहार तथा आतिशबाजी के प्रदर्शन के पश्चात समाप्त होती थी।




Comments

Popular posts from this blog

amazing happiness | get happiness check your happiness

FORTNITE game